गौरव सैनानी संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने OROP2 की विसंगतियों के विरोध में डीएम देहरादून के जरिए राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन
ओ आर ओ पी 2 में भारी विसंगतियों के विरोध में देश-भर के पूर्व सैनिक दिल्ली जंतर मंतर सभी जगहों में धरने प्रदर्शन और रैलियां निकाल रहे हैं। उसी परिप्रेक्ष्य में जिला सैनिक कल्याण परिसर में इकठ्ठा भारी संख्या सहित इकट्ठे हुए और गौरव सैनानी संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन देहरादून के बैनर तले “सैनिक एकता जिंदाबाद,भारत माता की जय’ आदि नारों को लगाते हुए तथा सीने में अपने बहादुरी के तकम्मे सिर में रेजिमेंट कैफ आदि से सुशोभित होकर कैप्टन आलम सिंह भण्डारी अध्यक्ष गौरव सैनानी संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन देहरादून के नेतृत्व में जिलाधिकारी के कार्यलय में ज्ञापन देने प्रस्थान किया।
जिलाधिकारी के कार्यलय प्रांगण में पहुंच कर वहां स्वयं जिलाधिकारी ,एडिशनल जिला मजिस्ट्रेट सभी अधिकारी लोग आ गए जिस पर सभी पूर्व सैनिकों ने अपना सुन्दर अनुशासन का परिचय दिया। जिस पर जिलाधिकारी बहुत प्रसन्न हुई और अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने सभी पूर्व सैनिकों के सामने ज्ञापन सौंपा। जिस पर उन्होंने स्वयं छाया प्रति लिपि पर भी अपने हस्ताक्षर किए। आश्वासन दिया कि यह ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को पहूंचाया जायेगा। तत् पश्चात इसी ज्ञापन की एक काफी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी महोदय को भी सुपुर्द किया गया।अब पूर्व सैनिकों का यह जत्था 5 अप्रैल 2023 सुबह कैप्टन आलम सिंह भण्डारी के नेतृत्व में जंतर मंतर में उपरोक्त विषय हेतु बैठे पूर्व सैनिकों का समर्थन रवाना हो जाएगा। इस अवसर पर कैप्टन आलम सिंह भण्डारी के साथ कैप्टन अशोक कुमार लिम्बु , कैप्टन धर्म सिंह भण्डारी, कैप्टन टी डी भूटिया, कैप्टन इन्द्र सिंह शाही , कैप्टन एस वी थापा, कैप्टन, कैप्टन विजय सिंह, कैप्टन महेंद्र सिंह बिष्ट, सुबेदार मेजर बच्चन सिंह पटवाल, सुबेदार मेजर अजीत सिंह, कैप्टन धर्म सिंह भण्डारी , हवलदार लक्ष्मन सिंह, हवलदार राजेश कुमार,नायब सूबेदार नंदन सिंह सभी उपस्थित थे।
पूर्वसैनिक एकता जिंदाबाद जिन्दाबाद। जयहिंद।