पूर्व सैनिकों का शिखर समागम, OROP विसंगतियों और 8वें वेतन आयोग पर हुई चर्चा।




देहरादून। जीएमएस रोड देहरादून में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति देवभूमि उत्तराखण्ड के तत्वावधान में विभिन्न पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों और फेडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोसिएशन (FVS) के मैनेजमेंट काउंसिल मेम्बर्स का शिखर समागम आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने की।
सम्मेलन में OROP (वन रैंक, वन पेंशन) की विसंगतियों को दूर करने, 8वें वेतन आयोग में पूर्व सैनिकों की मांगें रखने तथा ईसीएचएस सहित अन्य सुविधाओं में हो रही परेशानियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस मौके पर FVS अध्यक्ष सुबेदार अर्जुन सिंह राठौर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पीओ राजदीप बर्मा, वाइस प्रेसिडेंट सार्जेंट पीपी गौतम, नायक मुकेश संगवान, सेक्रेटरी जेडब्ल्यूओ सीस राम यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन लोकेन्द्र सिंह, खजांची डब्ल्यूओ पीके सैनी और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

समागम का संचालन संयोजक सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत ने किया। चर्चा में कैप्टन विजय सिंह पंवार, कुंवर सिंह डंगवाल, कैप्टन भगत सिंह राणा, सुबेदार सुरेन्द्र सिंह गुसाईं, हवलदार सैनसिंह पंवार, हवलदार रांगण, सुबेदार बालवीर सिंह, सुबेदार मेजर एमपी तिवारी, सुबेदार मेजर बादर सिंह रावत और कैप्टन लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल ने अपने विचार रखे।
कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने कहा कि सरकार की अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है, ऐसे में 8वें वेतन आयोग में अपनी मांगें रखना अनिवार्य हो जाएगा। साथ ही उन्होंने पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं में हो रही दिक्कतों पर चिंता व्यक्त की।
बैठक में सुबेदार राम प्रसाद जुयाल, कैप्टन विजय सिंह रावत, नायक नैथानी, लांस नायक अशोक सुंदरियाल और सुबेदार गोविंद सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

