पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन ने पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओ पर किया विचार विमर्श



देहरादून:वेल रोड़ क्लेमेनटाउन देहरादून में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन देहरादून के पूर्व सैनिकों की बैठक कैप्टन (से.नि.) आलम सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक समिति के संयोजक सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत ने संचालन की जिसमें सर्व प्रथम समिति का आय व्यय का ब्योरा सभा के पटल में रखा गया जिसको सभी ने अनुमोदित किया। तत् पश्चात पिछले 31 दिसम्बर 2024 से और अभी तक समिति द्वारा लगातार पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान बाबत किये गये कार्यों का उल्लेख किया साथ ही। इसी प्रपेक्षय में आजकल पुलिस द्वारा सैनिकों और पूर्व सैनिकों के साथ किये जा रहे अभद्र व्यवहार पर भी आक्रोश जताया। बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों ने बारी बारी से अपने विचार रखे जिसमें समिति द्वारा किए गए कार्यों पर सन्तोष जताया
आशा जताई कि समिति और सुदृढ़ बने। अभी क्लेमेनटाउन छावनी छेत्र में एक ई सी एच एस क्लीनिक 1 अप्रैल 2025 को खुलने की घोषणा हुई थी परन्तु किन कारणों से पुनः यह अधर में लटक गया जो चिन्ता का विषय है। उम्मीद की जाती है कि इसकी अच्छी खबर जल्द मिले। इसी दौरान 25 अप्रैल 2025 को हम पूर्व सैनिकों के समस्याओं के निराकरण बाबत प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजने के लिए रैली निकाल कर ज्ञापन सुपुर्द कर दिया जायेगा। इसके साथ ही फेडरेशन ऑफ वेटरन्स ऐसोसिएशन के अनुरोध पर उत्तराखण्ड के किसी भी शहर में प्रदेश के संगठनों के अध्यक्षों के साथ फेडरेशन ऑफ वेटरन्स ऐसोसिएशन के प्रति निधि के साथ सुनिश्चित दिन को बैठक करने का निर्णय लिया जाएगा।
बैठक के अन्त में अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद दिया और आभार जताया साथ ही यह भी जानकारी दी कि रक्षा मंत्री के कार्यालय से उनके द्वारा भेजे गए पत्र का जवाब आ गया कि उनके कार्यलय को पत्र प्राप्त हो चुका है। अब आगे की कार्रवाई के प्रतीक्षा में हैं। इसके साथ ही अध्यक्ष ने अपना निर्णय बताया कि हमारी समिति किसी विशेष राजनीतिक पार्टी बनाने के पक्षधर में नहीं है। यदि हमारा कोई पूर्व सैनिक साथी किसी राजनीतिक दल का चुनाव में प्रत्याशी होता है तो हम अवश्य उसका समर्थन करेंगे।
इस अवसर पर कैप्टन आलम सिंह भण्डारी , सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत , सुबेदार बृज मोहन भण्डारी, सुबेदार मेजर बादर सिंह रावत , कैप्टन महेंद्र सिंह बिष्ट, हवलदार विलोचन बर्थवाल , सुदर्शन सुनदरियाल, नायक जगदीश प्रसाद, लेफ्टीनेंट वी सी नेगी, नायक राजपाल सिंह असवाल, सुबेदार कमल किशोर जोशी , नायक रमेश चन्द, सुबेदार गोबिंद सिंह रावत , नायब सूबेदार बृज मोहन सिंह रावत , नायाब सुबेदार तिरलोचन , नायक हरिप्रसाद थापा , सुबेदार मेजर बी एस छेत्री , कैप्टन विजय सिंह रावत, कैप्टन अशोक लिम्बु , सुबेदार मेजर बच्चन सिंह पटवाल सभी उपस्थित थे.

