पूर्व सैनिक संघर्ष समिति देवभूमि उत्तराखण्ड कार्यालय का स्थाई रुप से भानिया वाला दुर्गा चौक में उद्घाटन



पूर्व सैनिक संघर्ष समिति देवभूमि उत्तराखण्ड कार्यालय का स्थाई रुप से स्थान भानिया वाला दुर्गा चौक में उद्घाटन किया गया और आयोजित बैठक में ओ आर ओ पी 2 की विसंगतियों के विरोध में चलाई जा रही मुहिम को और तेज धार देने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
भानिया वाला दुर्गा चौक के समीप समिति के अध्यक्ष लांस नायक राजपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में नव निर्मित कार्यालय जो अध्यक्ष लांस नायक राजपाल सिंह रावत द्वारा आजन्म दान स्वरूप प्रदान किया गया वैठक का आयोजन किया गया।यह कार्यालय परिसर समिति को राजपाल सिंह रावत ने बढ़े ही सम्मान तरीके से सुपुर्द किया जिसमें सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों ने इसे स्वीकारा और आभार जताया।



वैठक की शुरुआत हवलदार धीरज थापा ने अध्यक्ष की अनुमति से प्रारम्भ किया तत् पश्चात देहरादून और दूरस्थ क्षेत्रों से आए पूर्व सैनिकों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया। सर्व प्रथम समिति के संरक्षक कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने वैठक में अपने विचार रखे कि हम सबको एक जुटता और एक इकाई के रूप में कार्य करना होगा।हम पूर्व सैनिक केन्द्रीय स्तर पर जब तक एक साथ काम नहीं करेंगे हमारी यह मुहिम अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाएगी।इसी क्रम में डाक्टर (पूर्व हवलदार) शूरवीर सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह डोगरा, एडवोकेट सुनील शर्मा, विनोद पाल, कैप्टन आनन्द सिंह राना,सेन सिंह पंवार, पद्म सिंह पंवार , कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट, सुबेदार इतर सिंह, कविता बहुगुणा , कैप्टन विजय सिंह रावत,लास नायक अशोक सुन्दरियाल , कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट, हवलदार वीर सिंह पंवार मुख्य वक्ता थे।
अंत में अध्यक्ष ने कहा कि हमें अनुशासन में काम करना होगा। समिति के तरफ से केन्द्र के लिए कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट महासचिव नियुक्त किए गए।इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि हमें जैसा भी दिशानिर्देश केन्द्र से मिलेगा हम उसी रणनीति पर आगे कार्य क्रम करेंगे।और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हमारा बैठक आदि कार्य क्रम आयोजित होते रहेंगे।30 मई 2023 को समिति ने परेड ग्राउंड से उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देने के लिए जो विशाल और अनुशासनात्मक रैली निकाली उसके लिए सभी का धन्यवाद किया।
