अफगानिस्तान में फंसे हर एक नागरिक को लाया जाएगा वापिस- सीएम धामी
अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक लगातार बढ़ रहा है ऐसे में अफगानिस्तान में कई भारतीय भी फंसे हुए हैं। जिसको लेकर लगातार अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए उनके परिजन केंद्र और राज्य सरकार से गुहार लगा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों के परिजनों से उनका ब्योरा मांगा है। जिसमें अभी तक 12 परिवारों ने राज्य सरकार को जानकारी दी है।
वहीं फंसे हुए नागरिकों की मदद के लिए राज्य सरकार ने भी हेल्पलाइन नंबर 112 भी जारी किया है। मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माने तो सरकार लगातार केंद्र सरकार के सम्पर्क में है। उन्होंने कहा कि हम अपने प्रत्येक नागरिक को वापस लेकर आएंगे।