ई- कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के अंर्तगत स्पेक्स देहरादून, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के सयुक्त तत्वधान व नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के सहयोग से 10 सितम्बर को ई – कचरा प्रबंधन हेतु सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 सितम्बर 2021 से 17 सितम्बर, 2021 तक का उद्घाटन देहरादून के ब्लॉक विकासनगर सभागार में प्रखंड विकास अधिकारी अमर सिंह , स्पेक्स संस्था सचिव डॉ. ब्रिज मोहन शर्म एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के क्षेत्रिय समंवयक अनुराग चौधरी द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण की शुरुवात स्पेक्स द्वारा ई – कचरा प्रबंधन हेतु जागरूकता अभियान के अंतगर्त कठपुतली नाटक से हुआ जिसका प्रदर्शन कठपुतली कलाकार के० के ० राय एवं विवेक कुमार द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासनगर क्षेत्र की स्वयं सहयता समूह की चयनित 12 महिलाओं एवं 3 पुरुषों को दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एल० ई०डी० बल्ब, ट्यूब लाइट, डेकोरेटिव लड़िया एवं बांस के नक्कासीदार लैंप के साथ ही साथ स्पेक्स के मिशन रियूज के तहत कांच की बोतलों को लैंप में परिवर्तित करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमे स्पेक्स से प्रशिक्षक रामतीरथ मौर्या , अशोक कुमार द्वारा एल० ई०डी० बल्ब, ट्यूब लाइट, डेकोरेटिव लड़िया एवं बांस के नक्कासीदार लैंप बनाने एवं स्पेक्स की ही सौम्या डबराल द्वारा कांच की बोतलों को चित्रकारी से रचनात्मकता प्रदान कर इन्हे डेकोरेटिव लैंप बनाने का प्रशिक्षक भी दिया जाएगा इस प्रशिक्षण का उद्देश्य घरों में प्रयुक्त होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के रिपेयर को बढ़वा देना है जिससे घरो से निकलने वाले ई -कचरे में कटौती हो व पुनः प्रयोग की क्षमताओं को खोजा जा सके, साथ ही उद्देश्य रोजगार के नए साधनो के प्रति अवगत कराना भी है।
ई- कचरा प्रबन्धन कार्यक्रम के अंतगर्त देहरादून जनपद के 4 विकासखंडो डोईवाला , सहसपुर , रायपुर, को चयनित किया गया है वर्ष 2020 में कार्यक्रम के प्राम्भिक भाग में विकासखंड डोईवाला एवं सहसपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किये जा चुके हैं जिसमे 50 से अधिक महिलाओ प्रवासी युवाओ को प्रशिक्षण से रोजगार दिलाने में सफलता प्राप्त की है। इन प्रशिक्षणो के बाद इन प्रशिक्षित प्रतिभागियों द्वारा स्पेक्स के सहयोग से डोईवाला एवं सहसपुर विकासखंड में ई – कचरा न्यूनीकरण केन्द्रो की स्थापना की तथा कोविड -19 की दूसरी लहर के दौरान जब सभी काम-काज ठप पड़े होने की स्थिति में भी एल ० ई०डी० बल्ब, ट्यूब लाइट, डेकोरेटिव लड़िया रिपेयरकर एवं बेचकर जीवन यापन किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की पी ०आर ० पी ० रेनू रावत , फरज़ाना, सक्रिय महिला सखी रेखा के साथ स्पेक्स से कार्यक्रम संयोजक नीरज उनियाल , प्रशिक्षक रामतीरथ मौर्या एवं अशोक कुमार, राहुल मौर्या, अमित रमोला आदि उपस्थित रहे विशेष अथिति के रूप में आइना फाउंडेशन, असम से कृष्णा प्रतिम बोरदोलोई उपस्थित रहे।