June 14, 2025

एसपी चमोली द्वारा लिया गया कर्मचारियों का सम्मेलन/ मासिक अपराध गोष्ठी

 

प्रचलित श्री बद्रीनाथ/हेमकुंड साहिब यात्रा के पीक सीजन के दृष्टिगत सक्रियता और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने के दिये निर्देश

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय गोपेश्वर स्थित सभागार में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया। तदोपरांत विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गयी। महोदय द्वारा वर्तमान में प्रचलित श्री बद्रीनाथ/हेमकुंड साहिब यात्रा में पुलिसकर्मियों द्वारा की गयी अब तक की ड्यूटियों की सराहना कर थाना प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये।

सर्वप्रथम महोदय द्वारा विगत सम्मेलन में रखी गयी समस्याओं तथा दिशा-निर्देश की अध्यावधिक स्थिति की समीक्षा की गयी।

समस्त थाना प्रभारियों को थाने में नियुक्त कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा कर्मचारियों की व्यक्तिगत व पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

पिछले करीब 01 माह से जारी चारधाम यात्रा के निर्बाध और सुव्यवस्थित संचालन के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को उनकी मेहनत और समर्पण हेतु बधाई देते हुए चारधाम यात्रा में अब तक की यात्रा की समीक्षा कर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। जिसमें यात्रा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारियों को आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होने की प्रबल संभावना के दृष्टिगत संभावित भीड़ और बढ़ते दबाव को ध्यान में रखते हुए, सभी अधिकारी/कर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता और मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।

चारधाम यात्रा को आगामी पीक सीजन के दौरान भी सुरक्षित, सुगम और सफल बनाए रखने हेतु सभी अधिकारियों को और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु बिना किसी बाधा के अपनी यात्रा पूरी कर सकें।

चारधाम यात्रा मार्ग पर आमजन के बीच सुरक्षित एवं भयमुक्त माहौल बनाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दग करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा न जाए साथ ही कार्यवाही में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जायेगी।

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सोशल मीडिया सैल को सोशल मीडिया पर निरन्तर कड़ी निगरानी रखने तथा यात्रा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

चारधाम यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के उद्देश्य यात्रा मार्ग पर अधिकारियों को लगातार वाहन चैकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया।

फायर सीजन के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की अग्नि दुर्घटना की सूचना पर रिस्पांस टाइम में कमी लाने तथा वन विभाग से समन्वय बनाये रखने/आवश्यक सहयोग करने तथा अग्नि दुर्घटना की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

सात वर्ष या सात वर्ष से अधिक दण्डनीय अपराधों में घटनास्थल पर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किये जाने हेतु फील्ड यूनिट टीम को सूचित करने हेतु निर्देशित किया।

थाना क्षेत्र में पाए जाने वाले अज्ञात शवों के फिंगर प्रिंट को NAFIS सॉफ्टवेयर में अपलोड करने की प्रक्रिया को पूरी गंभीरता से लिया जाए।

सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आपदा/ भूस्खलन संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। इन क्षेत्रों में त्वरित बचाव और राहत कार्यों के लिए आवश्यक पूर्व-प्रबंध सुनिश्चित कर लिया जाए ।

पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों का कडाई से पालन करने व मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु प्रभारी नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया।

प्रगतिशील अपराधों, मासिक निरोधात्मक कार्यवाही, प्रगतिशील निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीडन से सम्बन्धित अपराध, प्रगतिशील महिला उत्पीडन आदि से सम्बन्धित अपराधों का सर्किलवार/थानावार समीक्षा करते हुए लम्बित अपराधों में सम्पत्ति की बरामदगी व अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।

विगत माह में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान गेाष्ठी/सम्मेलन में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री मदन सिंह बिष्ट, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री शिशुपाल सिंह नेगी, सहायक अभियोजन अधिकारी श्रीमती पूजा देवी सहित समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!