June 14, 2025

गौचर में डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन

खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली, गौचर में डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया जिसमें टेबल टेनिस , शतरंज, कैरम और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टेबल टेनिस के रोमांचक फाइनल मुकाबले में प्रथम स्थान पर हर्षवर्धन गौड़ जबकि दूसरे स्थान पर राहुल कुमार रहे वहीं अमित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस महिला वर्ग में रवीना , ऋचा एवं करीना क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

चेस पुरुष वर्ग में जयमिलन , दीपक एवं मोहित वहीं महिला वर्ग में भावना , कीर्ति व ऋचा क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे पायदान पर रहे। बैडमिंटन पुरुष वर्ग में मनीष, सुबोध एवं राहुल कुमार जबकि महिला वर्ग में ऋचा , गुंजन व श्रुति ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। कैरम पुरुष वर्ग में गजेंद्र और गौरव , महिला वर्ग में रिंकी और करीना , मिक्स डबल में गजेंद्र एवं मनीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर पुरुष वर्ग में राहुल कुमार और राहुल शाह, महिला वर्ग में दीक्षा और हिमांशु, मिक्स डबल में प्रियंका और गौरव पंत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।


इस मौके पर प्राचार्य आकाश सारस्वत ने प्रशिक्षुओं को जीवन में खेल के महत्व से अवगत कराया और सभी का हौसला बढ़ाया, कार्यक्रम समन्वयक योगेंद्र सिंह बर्तवाल ने बताया कि खेल के माध्यम से जीवन की सकारात्मकता में बढ़ोतरी की जा सकती है, इस अवसर पर संकाय सदस्य राजेंद्र मैखुरी, रविन्द्र सिंह बर्तवाल, कमलेश मिश्रा, बचन जितेला, और नीतू सूद के साथ साथ डीएलएड प्रशिक्षु पवन गौड़, नरेश , शालिनी , पंकज कुमार आदि भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!