पोखरी में खंड विकास अधिकारी और नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण पर कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने दी विदाई





पोखरी में खंड विकास अधिकारी और नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण पर कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने दी विदाई विकासखंड पोखरी में खण्ड विकास अधिकारी बीरेंद्र सिंह असवाल के नारायणबगड़ स्थानान्तरण होने पर ब्लाक कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें दी भावभीनी विदाई
खण्ड विकास अधिकारी बीरेंद्र सिंह असवाल का नारायणनबगड स्थानान्तरण होने पर विकास खण्ड कार्यालय के कर्मचारियों ने विकास खण्ड संभावना में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी ,
वही कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा खण्ड विकास अधिकारी बीरेंद्र असवाल के विकास कार्यों में दिये गये , सहयोग को हमेशा याद रखा जायेगा इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र गुसाईं , महावीर बैनोला सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य ,कांता भट्ट मोहंन नेगी देवेन्द्र नेगी सुमित ,सुनील सहित तमाम विकास खण्ड कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे
वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय रावत के रुड़की स्थानान्तरण होने पर नगर पंचायत के कर्मचारियो ने नगर पंचायत कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी ,इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि अधिशासी अधिकारी संजय रावत द्वारा नगर पंचायत में 15माह में किये गये कार्यो को हमेशा याद रखा जायेगा इन्होंने हमेशा नगर पंचायत के विकास कार्यो को आगे बढ़ाने में सराहनीय कार्य किया है
,इस अवसर पर विजय प्रसाद चमोला आशुतोष सेमवाल आशीष चमोला आशीष कुमार शकुन्तला देवी ,तथा नये अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर सहित तमाम नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद थे ।