जोशीमठ भू धंसाव को लेकर आमजन ने राजनीति का लगाया आरोप




जिला प्रशासन ने जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित लोगों को भवन, होटल में तो रखा है लोगों का कहना है अभी बहुत अव्यवस्था है इस हाल में ऐसे रहें पाएंगे
जोशीमठ में प्रभावित परिवारों के भवन, होटल एवं अन्य संरचनाओं के तत्काल आंकलन किए जा रहा है लोगों ने भू धंसाव को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है भाजपा कांग्रेस के लोगो अपने अपने लोगों के घरों को सर्व करने में लगे हुए हैं आम आदमी का कोई देखने वाला नहीं है
प्रशासन की टीम जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने में रातदिन जुटी है। खतरे की जद में आए आवासीय भवनों से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। लोगों ने कहा अभी अव्यवस्था है भले ही प्रशासन जुड़ा हुआ है।