राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में हुआ इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब (ELC) का गठन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में हुआ इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब (ELC) का गठन 16 अगस्त 2023 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में नोडल अधिकारी अधिकारी ईएलसी राजेंद्र सिंह द्वारा कार्यशाला का आयोजन करवाकर सत्र 2022 23 के लिए कार्यकारिणी समिति का गठन किया गयाl जिसमें रिया भट्ट बीए प्रथम सेमेस्टर को अध्यक्ष,वह कुमारी प्रियंका बीए प्रथम सेमेस्टर को उपाध्यक्ष, चुना गया निर्वाचन साक्षरता क्लब केंपस एंबेसेडर के रूप में कुमारी मुस्कान m.a. तृतीय सेमेस्टर का चयन किया गया. कार्यक्रम का संचालन ईएलसी के नोडल अधिकारी राजेंद्र सिंह विभाग प्रभारी राजनीति विज्ञान विभाग ने किया इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ बीएन खाली, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ चरण सिंह राणा (केदार खंडी जी) विभाग प्रभारी अंग्रेजी विभाग, डॉ किशोरी लाल राआटा, डॉक्टर धीरेंद्र डूंगरियाल, डॉ नंदन सिंह रावत व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.
-पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज नीती माणा घाटी जोशीमठ
