गोपेश्वर–पोखरी मार्ग पर डम्पर हादसा, चालक की मृत्यु
यह रही सही, शुद्ध और समाचार शैली में सुधारी गई खबर—प्रेस नोट के अनुरूप और प्रकाशित करने योग्य:
चमोली:
चमोली तहसील क्षेत्रान्तर्गत गोपेश्वर–सोनला–पोखरी मोटर मार्ग पर ग्राम बछेर के अन्तर्गत जुमला नामक तोक में 27 नवम्बर 2025 की रात्रि लगभग 8:30 बजे एक डम्पर ट्रक (वाहन संख्या यूके-11-सीए-3036) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में वाहन चालक विनोद सिंह पुत्र दर्शन सिंह बिष्ट (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम सितोड़ा (टेड़ा खनसाल) की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
जिलाधिकारी चमोली के आदेशों के अनुपालन में उक्त वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच उप जिला मजिस्ट्रेट, चमोली द्वारा की जा रही है।
जांच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना के संबंध में यदि किसी व्यक्ति के पास कोई साक्ष्य, जानकारी या दावा प्रस्तुत करना हो, तो वह किसी भी कार्य दिवस में एक सप्ताह के भीतर लिखित अथवा मौखिक रूप से या डाक के माध्यम से अपने साक्ष्य कार्यालय/न्यायालय तहसील चमोली में प्रस्तुत कर सकता है।
