पोखरी विशाल खाल मोटर मार्ग पर PWD की लापरवाही के कारण हुई आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त:पूनम देवी
पोखरी विशालखाल मोटर मार्ग पर शुक्रवार शाम को अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें 3 लोग सवार थे। जिसमें से मनोज जोशी की मौके पर ही मौत होने के बाद।
देर शाम को नंदन सिंह राणा की मृत्यु की सूचना मिली और एक व्यक्ति घायल है जिसका उपचार श्रीनगर में चल रहा है।
वही क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम देवी ने लोक निर्माण विभाग पोखरी पर आरोप लगाया है इनकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है ।
यह दीवार कहीं माह से क्षतिग्रस्त है। लेकिन विभाग ने इसकी सुध नहीं ली है। जिसके कारण कितना बड़ा हादसा हुआ है।
वही पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता संजय सिन्हा का कहना है कि पोखरी थाने की रिपोर्ट के अनुसार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है।दुर्घटना स्थल का पूर्व में निरीक्षण किया जा चुका था जहां चिन्हित स्थल को रिपेयरिंग के लिए इस्टीमेट शासन को भेजा गया है।जल्द यह निर्माण कार्य शुरू होगा।
गौरतलब है कि पोखरी क्षेत्र मे की सड़क मार्ग बुरी तरह से छतिग्रस्त है।जहां कभी भी बडा हादसा हो सकता है,लेकिन जिम्मेदार विभाग व शासन इसकी सुध नही ले रहा है।