डॉ. एन.एस. बिष्ट को दून अस्पताल में मिली नियुक्ति


डॉक्टर एन.एस बिष्ट को दून अस्पताल में मिली नियुक्ति
इमरजेंसी मेडिसन के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में करेंगे ज्वाइन।
इसके बाद अब गंभीर रोगियों के इमर्जेंसी में ही होंगे अल्ट्रासाउंड और इको डॉप लर और अल्ट्रासाउंड आधारित ऑपरेटन.
गौरतलब है कि डाॅ एन.एस बिष्ट पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल देहरादून में विगत कई सालों से सेवा दे रहे है।साथ ही अलग प्रकार की चिकित्सा पद्धति के लिए विख्यात है। जिला अस्पताल में ओपीडी के अलावा आईसीयू वार्ड के इंचार्ज का कार्यभार भी संभाल रहे थे। डाॅ एन.एस. बिष्ट स्थानंतरण होने से जिला अस्पताल देहरादून के आईसीयू वार्ड के मरीज राम भरोसे हो गये है।
सूत्रों के अनुसार उन्हें कुछ चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा जान बूझकर सीएम आवास डीस्पेनसरी के लिए स्थानंतरित किया जा रहा था। लेकिन डाॅ एन.एस. बिष्ट की काबिलियत को देखते हुए शासन ने उन्हें दून मेडिकल काॅलेज के अस्पताल में इमरजेनसी मेडीसिन के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति मिली है। डाॅ एन एस बिष्ट दून मेडिकल कालेज के चिकित्सालय में शनिवार 10 जून से चिकित्सा सेवा का शुभारंभ करेंगे।