March 17, 2025

डॉ. कंचन नेगी को ‘वुमन ऑफ सब्सटेंस अवार्ड – 2025’ से किया गया सम्मानित

Dr. Kanchan Negi honored with ‘Woman of Substance Award – 2025’

देहरादून: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर, दिल्ली के आई टी सी होटल में , प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविद, दूरदर्शी समाजसुधारक और उत्तराखंड हेरिटेज मीडिया की एडिटर-इन-चीफ डॉ. कंचन नेगी ने एक बार फिर अपनी उपलब्धियों में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ लिया है। ‘शी इंस्पायर्स’ द्वारा उन्हें ‘वुमन ऑफ सब्सटेंस अवार्ड – 2025’ से “आउटस्टेंडिंग कंट्रीब्यूशन ऐट इंटरनेशनल स्टेज इन एजुकेशन एंड जर्नलिज़्म “ के लिए
सम्मानित किया गया है, जो उनके वैश्विक योगदान को मान्यता प्रदान करता है।

महिला सशक्तिकरण की प्रतीक, डॉ. नेगी उत्तराखंड के खूबसूरत चमोली गढ़वाल से हैं और अपने असाधारण समर्पण से शिक्षा और मीडिया के क्षेत्र में एक मिसाल बन चुकी हैं। 54 से अधिक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित, वे समग्र शिक्षा और निष्पक्ष पत्रकारिता के नए आयाम गढ़ रही हैं।

शिक्षा क्षेत्र में एक अग्रदूत :
डॉ. कंचन नेगी ‘उत्तराखंड हेरिटेज स्कूल ऑफ मीडिया एंड एडवांस्ड स्टडीज’ (UHSMAAS) की संस्थापक एवं निदेशक हैं, जो छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस संस्थान में होटल मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म, फिल्म निर्माण, विज्ञापन और जनसंपर्क, पर्यटन, अभिनय, वीडियो एडिटिंग, आदि क्षेत्रों में डिप्लोमा कोर्स प्रदान किए जाने के साथ – साथ ३ महीने, छ: महीने और 9 महीने के कई सारे शोर्ट टर्म कोर्सेस भी संचालित किये जाते हैं. डॉ. कंचन की प्रतिबद्धता किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करने की है, जिससे छात्र भारत और विदेशों में शानदार करियर बना सकें।
इसके अलावा, वे ‘एबुलिएंट इंग्लिश इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट’ और ‘डॉ. कंचन एबीएस कोचिंग हब’ के माध्यम से सॉफ्ट स्किल्स और कैपेसिटी बिल्डिंग की ट्रेनिंग प्रदान करती हैं, बच्चों के सर्वंगीण विकास के लिए उनका मार्गदर्शन करती हैं और साथ ही आईईएलटीएस, टीओईएफएल और पीटीई कोचिंग देकर अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए छात्रों को तैयार करती हैं।

पत्रकारिता और मीडिया में अद्वितीय योगदान:
शिक्षा के अलावा, डॉ. नेगी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। वे दूरदर्शन की समाचार वाचिका होने के साथ-साथ लोकप्रिय ‘डॉ. कंचन नेगी शो’ की मेजबान भी हैं, जो अपनी गहन चर्चाओं के लिए प्रसिद्ध है। वे कई सरकारी मंत्रालयों और संस्थानों के साथ परामर्शदाता के रूप में भी जुड़ी हुई हैं, जहां वे नीतिगत निर्माण में योगदान देती हैं।

सामाजिक उत्थान की एक प्रेरणादायक हस्ती:
डॉ. नेगी का योगदान केवल व्यावसायिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज में व्यापक परिवर्तन लाने की दिशा में भी अग्रसर हैं। शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने के उनके प्रयासों ने अनगिनत लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। वे न केवल छात्रों बल्कि विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों की भी मार्गदर्शक हैं।

इस सम्मान को प्राप्त करने पर अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए, डॉ. कंचन नेगी ने ‘शी इंस्पायर्स’ समूह का धन्यवाद किया और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर अपने समर्पण को दोहराते हुए कहा कि वे शिक्षा और पत्रकारिता के माध्यम से समाज के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करती रहेंगी।

अटूट संकल्प और समाज के कल्याण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ, डॉ. कंचन नेगी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो सपने देखने, उन्हें हासिल करने और नेतृत्व करने के लिए प्रेरित करती हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!