डोईवाला विधानसभा में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की मौजूदगी में दर्जनों लोग BJP में शामिल


डोईवाला। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजदूगी में भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में डोईवाला नगरपालिका के वार्ड 10 के सभासद ईश्वर सिंह रौथाण के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और डोईवाला विधायक ने भाजपा में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत किया ।


वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश के कमजोर लोगों की आर्थिक तरक्की के लिए कार्य किया। महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए रूरल ग्रोथ सेंटर स्थापित किए गए। इसके जरिए महिलाएं स्वावलंबन के साथ ही आर्थिक रुप से मजबूत हो रही हैं। पति की पैतृक संपत्ति में महिलाओं को सहखातेदार बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया।

