November 21, 2024

न्यूनतम छात्र संख्या वाले स्कूलों की करें जियो टैंगिंग:जिलाधिकारी चमोली

Do geo tagging of schools with minimum number of students: District Magistrate Chamoli

 

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार मे उत्कृष्ट विद्यालय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालयी शिक्षा विभाग को उत्कृष्ट एवं कलेक्टर विद्यालयों में छात्रों के परिवहन हेतु व्यवस्था, विद्यालय भूमि के पंजीकरण, सी तथा डी श्रेणी के विद्यालयों की डीपीआर को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान उप जिलाधिकारियों, बीडीओ, आरटीओ व बीईओ को समन्वय बनाते हुए विद्यालयों का चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिपोर्ट की विसंगतियों को दूर करते हुए दोबारा रिर्पोट तैयार करने की बात कही। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को मिशन मोड पर स्कूलों के लिए दान वाली भूमि का विद्यालय के नाम पंजीकरण करवाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर माध्यमिक मेें बाहरी निर्माणदायी संस्था द्वारा कार्य कराया जाता है, तो उसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को शासनादेश के अनुरूप विद्यालय चयन करने की बात कही। उन्होंने विद्यालय भूमि के स्वामित्व की जानकारी लेने के साथ ही विद्यालय शिफ्ट करने में क्या-क्या दिक्कतें हैं। छात्र संख्या और विद्यालय की सड़क से दूरी की पूरी जानकारी रिर्पोट में समाहित करने की बात कही। उन्होंने न्यूनतम छात्र संख्या वाले स्कूलों की जियो टैंिगंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि जनपद में प्रथम चरण में 9 उत्कृष्ट तथा 9 कलस्टर विद्यालय बनाने बनाए जाने हैं । उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए 5 किलोमीटर तथा कलस्टर में 15 किलोमीटर का दायरा निर्धारित किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!