December 26, 2024

कई महिनों से न्याय को भटक रही महिला को डीएम ने दिलाया न्याय,

DM provided justice to the woman who was wandering from the inferiors to justice.

प्रकरण संज्ञान में आते ही डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला का नाम खतौनी में अंकित करवाया

मार्च 2024 से पति की मृत्यु के बाद न्याय को भटक रही थी महिला

न्याय को भटक रही महिला को मिला न्याय, 2 दिसम्बर को आयोजित जनता दर्शन/जनसुनवाई में आई थी महिला. पति की मृत्यु के बाद अभिलेखों में नाम दर्ज कराने को भटक रही थी महिला. जिलाधिकारी सविन बंसल के संज्ञान में मामला आते ही उसी दिन किया गया था समस्या का निस्तारण.

महिला ने नाम भूमि अभिलेखों में दर्ज करवाने के कार्यवाही पर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
पिछली जनसुनवाई में आई महिला प्रतिक्षा चौहान, पति की मृत्यु के बाद अपना नाम विरासतन दर्ज कराने हेतु कई महीनों से परेशान थी, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल उनका नाम विरासतन में दर्ज करने के निर्देश दिए थे, उसी दिन उनका नाम भूमि अभिलेखों में दर्ज करवाया गया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!