तहसील दिवस पर DM हिमांशु खुराना ने सुनी फरियादियों की समस्याएं



रिपोर्टर- संदीप कुमार
चमोली। तहसील दिवस पर पोखरी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, आवास, बीपीएल कार्ड,, मुआवजा, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा आदि से जुड़ी 84 समस्याएं/शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई। जिसमें से 53 शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर किमोठा और रेस्यू स्थान पर मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने तथा सेमी-मासौं मोटर मार्ग पर नैधार तोक में एलाइनमेंट ठीक न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को क्षेत्र का मुआयना कर तत्काल सुधारीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

वही मसौली-नौली मोटर मार्ग व खन्ना-पैनी-कुजांसू मोटर मार्ग पर काश्तकारों की भूमि का मुआवजा न दिए जाने पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि मुआवजा धनराशि मिल गई है। प्रभावित काश्तकारों को कुजांसू से मुआवजा वितरण जल्द शुरू कर दिया जाएगा। जिलासू-आली मोटर मार्ग व उडामाण्डा-खुनीगाड मोटर मार्ग का लंबे समय से निर्माण पूरा न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पोखरी-आली मोटर मार्ग पर नाली निर्माण न होने से आवासीय भवनों में पानी रिसाव की समस्या पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को तत्काल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

