July 20, 2025

रामेश्वरम महादेव बड़मा में शिव महापुराण के दौरान निकली 151 जलकलसों की दिव्य यात्रा

रूद्रप्रयाग बड़मा पट्टी में आयोजित 11 दिवसीय शिव महापुराण के 10 वें दिन भव्य 151 जल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। दिव्य कलश यात्रा के दौरान क्षेत्र के सैकडों नर नारियों ने भगवान शिव के जयकारे लगाये। जल कलश यात्रा में कथा व्यास पण्डित द्वारिका प्रसाद गौड़ भी सामिल हुए। शिव महापुराण कथा के दौरान उन्होंने कहा कि भगवान गणेश ने माता पिता को श्रेष्ठ मानकर उनकी परिक्रमा की और माता पिता के पूजा के प्रथम अधिकारी बने। इसलिए माता पिता ही सबसे पहले पुज्यनीय होते है। इस दौरान उन्होंने भगवान शिव की अनेक कथाओं को सुनाया।

कथा विराम के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग महावीर पंवार भाजपा जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक रावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीरेन्द्र बुटोला, व बड़मा छेत्र की जनता उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन कालीचरण रावत,सुरेन्द्र रावत,सुखदेव रावत ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रेखा बुटोला चौहान ने मंदिर सौन्दर्यीकरण हेतु 2लाख रू की और विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी ने अपने प्रतिनिधि त्रिलोक रावत के जरिये मंदिर भवन हेतु पांच लाख की घोषणा की। मंदिर जीर्णोद्वार हेतु सहयोग के लिए मंदिर समिति ने सभी प्रतिनिधियों ने का सम्मान कर आभार प्रकट किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीरेन्द्र बुटोला ने अपने सम्बोधन में कहा कि रामेश्वरम महादेव मंदिर बड़मा हम सभी क्षेत्रीय लोगों का पवित्र तीर्थ धाम है। हम सभी को इस पवित्र धाम की पवित्रा बनाये रखना चाहिए। और ये सब तभी संभव है कि जब हम एकता से अपने क्षेत्र की हर समस्या के लिए मजबूती से आवाज ऊठाये इधर क्षेत्रीय जनता में त्रिलोक सिंह रावत,मदन सिंह नेगी लाल सिंह नेगी , ऊमा दत्त सेमवाल,दलीप सिंह ,प्रेम सिंह राणा विशम्बर रावत,संजय रावत,जीवा सेमवाल आदि भक्तजन उपस्थित रहे।

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!