January 27, 2026

जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान गौचर में जनपदीय छात्र शिक्षक कला संगीत सम्मान प्रतियोगिता संपन्न।

 

समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में छात्र शिक्षक कला संगीत सम्मान प्रतियोगिता संपन्न हुई कार्यक्रम समन्वयक भगत सिंह कंडवाल ने बताया कि इसमें जनपद के विभिन्न विकासखंडों से 45 छात्र छात्राओं एवम 25 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया । छात्रों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में पोस्टर चित्रांकन विधा में ग्रुप 1 में संजना राजीव नवोदय विद्यालय गैरसैंण ने प्रथम स्थान, रश्मि ने द्वितीय स्थान तथा जयकृत नेगी राजीव नवोदय गैरासैंन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिल्पकला विधा में मुखौटा निर्माण में ग्रुप 2 में सपना नवोदय विद्यालय गैरसैंण ने प्रथम स्थान, संस्कृति राणा ने द्वितीय स्थान तथा ने प्रतिभा राबाइका गौचर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगायन विधा में ग्रुप 1 में कुमारी मानसी नेगी राबाइका गोपेश्वर ने प्रथम स्थान, संजना राबाइका गौचर ने द्वितीय स्थान एवम अंबिका रा न वि गैरसैंण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगायन विधा में ग्रुप 2 से अमन राज राइका कर्णप्रयाग ने प्रथम स्थान, कुमारी निकिता राबाईका गौचर ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी श्रेया राजीव नवोदय विद्यालय गैरसैंण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय नृत्य विधा में ग्रुप 1 में आरुषि राजीव नवोदय विद्यालय गैरसैंण ने प्रथम स्थान, कुमारी अक्षिता ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी स्मिता राजीव नवोदय विद्यालय गैरसैंण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।शास्त्रीय नृत्य विधा में ग्रुप 2 में लक्ष्मी नेगी राबाइका गोपेश्वर ने प्रथम स्थान, कुमारी दिया राजीव नवोदय विद्यालय गैरसैंण ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी महक राबाईका गौचर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षक वर्ग के लिए आयोजित कार्यक्रम में लोककला में विधा में भावना सहायक अध्यापक अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन ने प्रथम स्थान, विनेश पौखरियाल सहायक अध्यापक राजीव नवोदय गैरसैंण ने द्वितीय स्थान तथा अनुराधा राणा प्रवक्ता राबाइका पोखरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। । शिक्षक वर्ग के लिए आयोजित लघु चित्रकला विधा में विभा जुयाल सहायक अध्यापक अटल राउमावि उमट्टा ने प्रथम स्थान, शशि नेगी प्रवक्ता राबाईका गौचर ने द्वितीय स्थान तथा निशा सहायक अध्यापक राबाइका पोखरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। । शिक्षक वर्ग के लिए आयोजित शास्त्रीय गायन विधा में अरुण किशोर भट्ट प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज बैरासकुंड ने प्रथम स्थान, डाक्टर हिमांशु पंत सहायक अध्यापक अटल उत्कृष्ट राइका देवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। । शिक्षक वर्ग में सुगम संगीत विधा में रेखा पटवाल प्रवक्ता रबाइका पोखरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी ने प्रथम स्थान, मनोज हटवाल सहायक अध्यापक राइका बैरासकुंड ने द्वितीय स्थान तथा सदानंद काला राजीव नवोदय विद्यालय गैरसैंण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डी एस बिष्ट तथा विशिष्ट अतिथि डी एस रावत जिला शिक्षा अधिकारी चमोली द्वारा किया गया ।उन्होंने कहा की छात्र शिक्षक संगीत कला सम्मान प्रतियोगिता एक ऐसा मंच है जहां गुरु शिष्य एक ही मंच से अपनी प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।इससे छात्रों को अपने शिक्षकों को देखकर प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम समन्वयक भगत सिंह कंडवाल ने सभी अतिथियों एवम प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय गायन एवम शिल्पकला को संरक्षित करने के साथ साथ छात्रों एवम शिक्षकों को अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन का उचित अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा की स्थानीय शिल्पकला के लिए व्यावसायिक संभावनाओं को तलाशा जाना चाहिए ताकि हमारी कला हमारे आर्थिकी को मजबूत करने में मददगार हो सके। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू बिष्ट अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गौचर द्वारा सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।उन्होंने सभी विजेता शिक्षक एवम छात्र प्रतिभागियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में। सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू बिष्ट ने कहा की यह अपने आप में नवाचारी कार्यक्रम है।जिसमें छात्र के साथ साथ शिक्षकों को भी अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर निखारने के अवसर दिए जा रहे हैं। प्राचार्य श्री एल एस बर्तवाल ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों, छात्रों तथा उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाइयां दी एवम सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर सफलता की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। समन्वयक श्री भगत सिंह कंडवाल ने बताया की जनपद स्तर पर विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षक एवम छात्र छात्राएं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में कला प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रोफेसर डी एस बिष्ट, विभागाध्यक्ष कला एवम पेंटिंग विभाग केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर, डाक्टर राजकुमार जानगिड टीजीटी केंद्रीय विद्यालय अगस्तमुनि, एवम श्रद्धा शुक्ला टीजीटी जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी उपस्थित रहे। संगीत प्रतियोगिता में डाक्टर राजदीप लखेड़ा असिस्टेंट प्रोफेसर पीजी कॉलेज गोपेश्वर, पूर्णिमा कौशल जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटि, शिवांगी बगवाड़ी लखेड़ा गोपीनाथ संगीतशाला गोपेश्वर,ने निर्णायक की भूमिका निभायी। संगतकार के रूप में नंद किशोर मिश्रा ने सहयोग किया।इस अवसर पर वरिष्ट संकाय सदस्य श्री आर पी मैखुरी, बी एस कठैत,जीपी कपरूवान, डाक्टर जी आर राज, सुबोध कुमार डिमरी, जिलाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ प्रदीप भंडारी, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी आश्रित संगठन के जिला अध्यक्ष जी एस तोपाल, हिमांशु पंत, श्रद्धा रावत, मनोज हटवाल,विनोद कंडवाल, दिव्या पंवार, अरुण किशोर भट्ट, विनेश पोखरियाल, सदानंद भट्ट, निशा, भावना, प्रीता रावत, सुधा भट्ट ,अनुसूया सोनियाल,कमला रावत,रेखा पटवाल,कंचन गुप्ता,किरण ढौंढियाल,अनुराधा राणा, विभा जुयाल शशि नेगी, बाला सिंह धामी, राकेश कनियाल,दीपक सती आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम संचालन समन्वयक भगत सिंह कंडवाल ने किया।

पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज जोशीमठ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!