नौली धोतीधार मोटर मार्ग को लेकर जनप्रतिनिधियों के धरने को मिला विधायक राजेन्द्र भण्डारी का समर्थन
Dharna of public representatives regarding Nauli Dhotidhar motor road got support from MLA Rajendra Bhandari
नौली धोती धार मोटर को पोखरी 9वें दिन भी जनप्रतिनिधियों का धरना जारी रहा विधायक राजेंद्र भंडारी ने दिया समर्थन
पोखरी के नौली धोती धार मोटर मार्ग को लेकर 40से अधिक जनप्रतिनिधियों का 9वें दिन धरना जारी है। रविवार को क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने धरना स्थल पर बैठ कर समर्थन दिया।
विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा धोती धार मोटर मार्ग की फाइल शासन स्तर पर है मुख्यमंत्री के अनुमोदन होने के बाद शासनादेश जारी होगा कब होगा यह हम बता नही सकते हैं। उन्होंने कहा धोती धार मोटर मार्ग क्षेत्र के विकास के लिए अति आवश्यक है यह पहले से क्षेत्र की मांग रही है।
वहीं प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने कहा जब तक धोती धार मोटर मार्ग का शासनादेश जारी नहीं होता है। तब तक क्रमिक धरना रहेगा।इस साथ गांव गांवों में जाकर जनप्रतिनिधि वोट बहिष्कार के लिए लोगों को जागरूक करेंगे और लोकसभा चुनावों का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।
इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, रमेश चौधरी, सज्जन सिंह, देवेन्द्र लाल, चन्द्रमोहनसिंह, नवीन राणा, विकेन्द्रसिंह, धीरेंद्र राणा, भगवती प्रसाद, अंकित चौधरी, प्रदीप सिंह, विक्रम सिंह नेगी, विक्रम बास्कंडी सहित तमाम लोग मौजूद थे।