धनोल्टी के निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार BJP में हुए शामिल



उत्तराखंड। धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। नई दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रभारी सरदार आरपी सिंह और राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि पहली बार यूकेडी से विधायक बनने के बाद प्रीतम सिंह पंवार दोबारा यमुनोत्री से जीते और पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे।

