बामेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित शिव महापुराण कथा में उमड़ा भक्तों का सैलाब







भानु प्रकाश नेगी।।
विकासखंड पोखरी के नैल सांकरी स्थित बामेश्वर महादेव शिव मंदिर में शिव महापुराण कथा के छटे दिन बद्रीनाथ विधानसभा अनेक क्षेत्रों से पधारे शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वृन्दावन से पधारी प्रसिद्व कथावाचक कृष्णाप्रिया जी महाराज ने शिवकथा के दौरान कहा कि जो मनुष्य माता पिता कि सेवा करता है उस पर भगवान शिव की विशेष कृपा बनी रहती है। शिव महापुराण कथा के दौरान के उन्होंने गणेश विवाह,शिवलिंग का महत्व,तुलसी माता की महिमा आदि का सुन्दर प्रसंग सुनाया।जिस पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। मुख्य आयोजक पूर्व कैविनेट मंत्री व विधायक बद्रीनाथ राजेन्द्र भण्डारी व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने कथा में सहयोग कर रहे व दूर दूर क्षेत्रों से पधारे सभी शिव भक्तों का आभार व धन्यवाद दिया।
शिव महापुराण कथा के दौरान बद्रीनाथ विधान सभा की अनेक ग्रामसभाओं से महिला मंगलदल की महिलाये व कई सामाजिक कार्यकर्ता पधारे। वही नैल गांव की महिला व पुरूषों के द्वारा भण्डारे का भोग तैयार किया गया। कथा में पधारे सभी भक्तों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।शिव कथा के दौरान राधा कृष्ण की सुन्दर झलकी भी निकाली गयी जिस पर भक्त मंत्रमुग्ध हो गये।


इस दौरान पोखरी व्लाक प्रमुख प्रीती भण्डारी समेत समस्त आयोजक गॉवों के ग्राम प्रधान,जन प्रतिनिधि व अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
