देश प्रेम भावना जागरूकता अभियान का शुभारंभ- गौड़



देहरादून:पीयूष गौड़ प्रदेश सचिव व कांग्रेस सेवादल महा नगर प्रभारी द्वारा मानव मूल्यों में प्रतिदिन बढ़ती गिरावट कहीं न कहीं एक दूसरे में घृणा और दूरी को बढ़ाने का मुख्य कारण है । समाज में एक दूसरे में प्रेम की भावना को बढ़ाने के लिए देश प्रेम की भावना पैदा करने के लिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया।
देश प्रेम जागरूकता अभियान के तहत मानव प्रेम, देश प्रेम की भावना के मध्य नज़र सभी को शपथ दिलाई गई कि देश प्रेम सबसे बड़ा धर्म है । जो इंसान को एक दूसरे के करीब लाता है । आजादी के दीवाने सरदार भगद सिंह , सुखदेव और महात्मा गांधी जी भी यदि केवल अपने विषय में सोचते तो हम आज भी गुलाम होते । हमें उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है और हम सभी प्रतिज्ञा लेते हैं की जाति धर्म के नाम पर कभी एक दूसरे से नहीं लड़ेगे और नफरत फ़ैलाने वालों से स्वय भी दूर रहेंगे और दूसरों को भी नफरत से दूर रहने की सलाह देगें ।
देश प्रेम जागरूकता अभियान में बहुत से क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया।
अभियान में अकरम, सतनाम सिंह,सुदामा सिंह, नीरज , रविंद्र जैन, रामजी , रामशरण, अब्दुल, मन्नान, बिजेंद्र कन्नौजिया, अंजू आदि उपस्थित थे ।
ये खबर भी देखे??
