कीवी विपणन में मिला विभाग का सहयोग,कास्तकार खुश





चमोली/पोखरीःप्रदेश में बागवानी की भारी संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनायों के साथ साथ भारी छूट भी दी जा रही है। साथ ही कृषि यंत्र,खाद,बीज,पौध आदि भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे अब कई क्षेत्रों में फलों के उत्पादन में वृद्वि देखी जा रही है। वही चमोली जनपद के पोखरी व्लाक में कई गॉवों में कीवी का भारी मात्रा में उत्पादन हुआ है जिसमें नौली गांव निवासी सफल कास्तकार देवेन्द्र सिंह कीवी द्वारा उत्पादित ढाई कुन्तल कीवी में से लगभग 2 कुन्तल कीवी बिक चुकी है। वही देवेन्द्र सिंह नेगी का कहना है कि कीवी के विपणन में उद्यान विभाग चमोली का भरपूर सहयोग मिल रहा है। विभाग द्वारा 1 कुन्तल कीवी को उनसे खरीदा गया है जबकि पोखरी क्षेत्र में वह अभी तक 80 किलोग्राम कीवी बेच चुके है।
आपको बता दें कि, कुछ समय पहले कीवी उत्पादन के बाद कास्तकार देवेन्द्र नेगी की कीवी का विपणन नहीं हो पा रहा है था। हिमवंत प्रदेश न्यूज पर खबर छपने के बाद उद्यान विभाग ने इसका संज्ञान लिया।जिससे अब किसानों को कीवी के विपणन में मदद मिल रही है।

