विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी छात्र संगठन ने प्रार्चाय का किया पुतला दहन




चमोली /पोखरीःराजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य के साथ बातचीत शुरू की मांगे न माने जाने पर छात्र उग्र हो गए ,जिसके बाद कॉलेज में छात्रो ने प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही छात्र नेता सौरभ बर्तवाल ,अमन गुसाईं, ने प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा की प्राचार्य का रवैया छात्रों के प्रति तानाशाह रहा है ,कई छात्रों को उत्तीर्ण होने पर भी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।जबकि इस विषय पर प्राचार्य संतुष्ट जवाब नही दे पा रहे हैं,यह छात्रहितों में सही नही है।
वहीं कॉलेज प्रशासन चुनाव के लिए कॉलेज में छात्रों को कमरा उपलब्ध नहीं करवा रहा है,जो कि निंदनीय हैं। वही इसी साल छात्रों ने महाविद्यालय परिवार के संग हरेला पर्व पर पौधरोपण किया गया,लेकिन आजकल उसमें निर्माणाधीन कार्यदायी संस्था ने पेड़ों में ऊपर से मिट्टी डाल दी ।जिसको लेकर एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री ने कॉलेज में जमकर हंगामा काटा। और छात्रों में काफी नाराजगी दिखी। वही दिनभर छात्रों के सामने प्राचार्य व कॉलेज प्रशासन बेबस नजर आये। छांत्र संध चुनाव के मध्य प्रार्चाय से छात्र संगठनों की बढ़ती नाराजगी क्या परिणाम होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।