टिहरी की नथ व मिठाई सिंगौरी को राज्य आभूषण व राज्य मिठाई घोषित करने की उठी मांग
ऐतिहासिक शहर टिहरी की खास पहचान टिहरी नथ व मिठाई सिगोरी को सामाजिक कार्यकर्ता अंकित भट्ट ने विधायक टिहरी को पत्र लिखकर राज्य आभूषण व राज्य मिठाई घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि टिहरी का हमेशा से ही इस देश की स्वतंत्रता से लेकर के अभी तक के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। यहां के महापुरुषों ने विश्वपटल पर अपनी बुद्धिमता और शौर्य ,पराकर्म से टिहरी का परिचय देश दुनिया में कराया है।देश को पीने के लिए जल,बिजली आपूर्ति ,मां गंगा का जन्म भी इसी टिहरी की भूमि में हुआ है। टिहरी की संस्कृति और सभ्यता ने भी पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किया है।लेकिन संस्कृति को संवर्धन के प्रयास में प्रयास में कही ना कहीं हमारा प्रयास थोड़ा पीछे है।
मैं चाहता हु की टिहरी की नथ जो की विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान रखती है उसके संवर्धन के लिए और पर्यटन की दृष्टि से उसको राज्य आभूषण घोषित किया जाए। तथा टिहरी की एक और विरासत उसकी अपनी मिठाई सिगोरी को राज्य मिठाई घोषित किया जाए।जिससे टिहरी को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जाए।और पर्यटन की अपार संभावनाओं को तलासने में मील का पत्थर साबित होगा।जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।