दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित, कल दून में की थी बड़ी रैली



दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है की मुझे में कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों वो खुद को आइसोलेट करके अपना टेस्ट करा लें।

बता दें कि कल सोमवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में केजरीवाल ने रैली की थी। उनकी रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी। वहीं अरविंद केजरीवाल ने देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में पार्टी की बैठक भी ली थी।
अब आशंका है कि केजरीवाल को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए, और बैठक में मौजूद पार्टी पदाधिकारी और रैली में शामिल लोगों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा गया है।

