November 21, 2024

कोविड में इस साल भी मदद को आगे आई वेस्ट वॉरियर्स संस्था

वर्ष 2020 में जिला प्रशासन द्वारा दो बार कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने इस वर्ष भी गरीब,असहाय और जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आया है। संस्था जो की शहरी विकास विभाग और नगर निगम के साथ मिलकर ठोस कचरा प्रबंधन पर देहरादून, ऋषिकेश, रामनगर और हिमाचल प्रदेश में कार्य करती है। और इस वर्ष भी कचरा बीनने वाले परिवारों को सूखा राशन मुहैया कराने की जिम्मेदारी ली है। दरअसल देहरादून में लगभग 469 परिवार ऐसे हैं जो सड़कों से सूखा कचरा बीनने का कार्य करते हैं और झुग्गी झोपड़ी में रह कर अपना गुजर-बसर करते हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते इनका काम और आमदनी बंद हो गयी है। जिसके चलते जीवन यापन करने में एक बड़ी समस्या बन सामने आ रही है। वहीं संस्था के नवीन कुमार सडाना ने जानकारी दी कि इस वर्ष भी इन सभी परिवारों को सूखा राशन, दवाई और अन्य जरूरी सामान संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। और इन सभी परिवारों की सूची प्रशासन को भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!