उत्तराखंड में कक्षा 1 से पांचवीं तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल जल्द खुलने जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर शिक्षा सचिव राधिका झा को 21 सितंबर से सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल खोलने के आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि, बीते साल 2020 अप्रैल माह से कोरोना संक्रमण के कारण सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए थे जिसमें अभी तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही है।