हेमकुण्ड़ साहिब के कपाट खुलने की तिथि तय,बर्फ हटाने में जुटे भारतीय सेना के जवान।



चमोलीःउत्तराखंड में चारधामों के कपाट खुलने के बाद सिक्खों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुण्ड साहिब के कपाट 20 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगें। 20 अप्रैल से भारतीय सेना के जवान हेमकुंड साहिब के रास्ते में पड़ने वाली बर्फ को हटते हुऐ गुरूद्वारा हेमकुंड साहिब के प्रबंधक गुरूनाम सिंह व अन्य सेवादारों के साथ हेमकुंड साहिब पंहुच चुके है।
भारतीय सेना के 148 इंडीपेन्डेन्ट इंजीनियर कॉर्प के जवानों द्वारा हेमकुंड साहिब से पहले अटालाकोटी ग्लेशियर को काटकर चार फुट चौड़ा मार्ग बनाया गया है। भारतीय सेना के जवान ट्रस्ट सेवादारों के साथ मिलकर हेमकुंड साहिब के नीचे वाले मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरूकर दिया गया है। अभी तक हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा व सरोवर पूरी तरह से बर्फ से ढ़का हुआ है। शासन व प्रसाशन ने आस्वासन दिलाया है कि 20 मई से पहले रास्ते को पूरी तरह से सुचारू किया जायेगा ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेसानी न हो सके।
गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा विश्वभर के सिक्ख समुदाय के अलावा करोड़ों हिन्दुओं की आस्था व विश्वास का प्रतीक है। यहां हेमकुड साहिब के अलावा भगवान लक्ष्मण का भी बहुत सिद्व मंदिर है जहां लाखो श्रद्धालु विसम मौसम के बावजूद देश व विदेश से हर साल पंहुचते है।

