क्राइम: सपेरा गिरोह के 6 शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे



देहरादून। रायवाला पुलिस एसओजी ग्रामीण के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने पेशेवर अंतरराज्यीय सपेरा गिरोह के 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही थाना रायवाला ऋषिकेश, सहसपुर क्षेत्र में हुई पांच चोरियों का भी खुलासा किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से 3 लाख 75 हजार का माल भी बरामद किया है।

बता दें कि यह गिरोह रात के समय बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे, इन सभी अपराधियों पर पौड़ी और कोटद्वार थाने में भी मुकदमा दर्ज है और कई बार जेल भी जा चुके हैं। साथ ही जो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं उनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है

