चमोली:ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भारी उत्साह,कर्णप्रयाग ब्लाॅक के कनखुल समेंत आधा दर्जन गांवों के 18 प्लस युवाओं को लगाया गया बैक्सीन
चमोली जिले में कोविड रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। ऐसे में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है और उनको वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी कड़ी में कर्णप्रयाग ब्लॉक के कनखुल तल्ला सब सेन्टर में 18 प्लस आयु वर्ग का वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन के लिए कनखुल तल्ला, मल्ला, ग्वाड, डिडोली, ॠषितोली, चोपडियो, फलोटा, सुखतोली समेत बिडोली से लोग वैक्सीन लगाने आये थे। जिसमें 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गयी। वैक्सीन लगाने के बाद लोग काफी खुश नजर आए। वहीं ईपंचायत सेवा केन्द्र के संचालक महावीर सिंह कण्डवाल ने इस कोरोना काल में आम जन का हर सम्भव सहयोग किया। उन्होंने ईपंचायत सेवा केन्द्र से लगभग 540 कोविड रजिस्ट्रेशन और 470 स्लाट बुक कराने में अपना योगदान दिया है। वहीं वैक्सीनेशन सेंटर पर कनखुल तल्ला की ग्राम प्रधान शशिकला तोपाल ने व्यवस्थाओं को सुचारु रखने के लिए अपना अहम योगदान दिया है।
