पूर्व केंद्रीय मंत्री के BJP में शामिल होने के बाद विपक्ष में मची खलबली की सुगबुगाहट के चलते कांग्रेस में मंथन शुरू
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में चले जाने से जहां उत्तराखंड कांग्रेस में भी मंथन का दौर शुरू हो गया है तो वही पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की बात करें तो उनका परिवार लंबे अरसे से कांग्रेस से संबंध रखते आ रहा है ऐसे में जितिन प्रसाद का भाजपा ज्वाइन करना कांग्रेस हाईकमान स्तर पर कई सवालिया निशान खड़े करता है बात उत्तराखंड की करे तो यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने से इसे कांग्रेस के लिए नुकसान बताते हुए मंथन की ओर संकेत दिया है वही इस पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश का कहना है की पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का परिवार कांग्रेस से ताल्लुक रखता है और उनके पिताजी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं ऐसे में उन्होंने भाजपा की सदस्यता क्यों ली इस पर उनसे जानकारी ली जाएगी उनका कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री का घर नैनीताल में है और मेरे उनके परिवार के साथ काफी अच्छे संबंध रहे हैं गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के कांग्रेस को छोड़कर BJP में शामिल होने से जहां कांग्रेस के सांगठनिक स्तर पर प्रभाव पड़ना तय है तो वही कांग्रेस में एक बार फिर से मंथन का दौर शुरू हो गया है और केंद्रीय मंत्री के भाजपा में चले जाने से कांग्रेस के एक धड़े में पार्टी हाईकमान से नाराजगी का होना भी लाजमी है !