कांग्रेस सेवा दल ने मसूरी आंदोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि



देहरादून:कांग्रेस सेवा दल ने शिविर कार्यालय C 20 टर्नर रोड पर 2 सितंबर को मसूरी में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करी, श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश सचिव व चिन्हित राज्य आंदोलनकारी पीयूष गौड़ ने कहा कि दो सितंबर की सुबह मौन जुलूस निकाल रहे राज्य आंदोलनकारियों पर पुलिस और पीएसी ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया। कांग्रेस सेवा दल शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को नमन करता है और पीयूष गौड़ ने कहा कि प्रदेश में अभी तक चिन्हित आंदोलनकारियों को सम्मान नहीं मिल पाया है ,सेवादल सरकार से मांग करता है कि आंदोलनकारियों को चिन्हित किया जाए तथा उचित सम्मान देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों घोषित किया जाए, इस अवसर पर पीयूष गौड़ (चिन्हित राज्य आंदोलनकारी),सुदामा सिंह,वार्ड अध्यक्ष विजेंद्र कनौजिया, अंजू नाहर रामजीलाल, शांति देवी, उपस्थित रहे l

