August 30, 2025

कर्णप्रयाग सीट पर कांग्रेस प्रत्यासी मुकेश नेगी को टिकट मिलने से मुकाबला दिलचस्प।

कर्णप्रयाग विधान सभा में कांग्रेस प्रदेश सचिव व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष युवा नेता मुकेश नेगी को टिकट देकर मुकाबला दिलचस्प बना गया है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने जहां ब्राह्मण चेहरा अनिल नौटियाल पर दांव लगाया है तो वही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने ठाकुर चेहरा व लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहे मुकेश नेगी पर अपना दांव लगाया है।

इस विधानसभा क्षेत्र में जहां सिटिंग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी का टिकट काट भाजपा ने इस बार वरिष्ठ नेता अनिल नौटियाल पर भरोसा जताया है। वहीं पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से वह खासे नाराज नजर आ रहे हैं।
वही कांग्रेस के युवा नेता मुकेश नेगी ने टिकट मिलने पर अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है और कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह इस बार कांग्रेस पार्टी को अपना मत देकर विजयी बनाऐं। हिमवंत प्रदेश न्यूज़ से एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश नेगी ने बताया कि कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में कई ज्वलंत समस्याएं व्याप्त है, इन समस्याओं के समाधान के लिए वर्तमान भाजपा विधायक विधायक द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया है। उन्होंने कहा यदि इस विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देती है ,तो वहां क्षेत्र में जंगली जानवरों की समस्या, मेडिकल कॉलेज की स्थापना, व गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाना आदि उनकी प्राथमिकता होगी।
आपको बता दें की मुकेश नेगी को कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से समाज के सभी वर्गों का सोशल मीडिया के माध्यम से भारी समर्थन मिल रहा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस बार कर्णप्रयाग विधानसभा की सीट का कांग्रेस पार्टी की झोली में गिरना तय है।

 

-भानु प्रकाश नेगी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!