कांग्रेस प्रत्यासी लखपत बुटोला ने दशोली ब्लाॅक में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ किया जनसम्पर्क
बद्रीनाथ विधानसभा के प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने
दशोली ब्लाक के फर्स्वाण फाट के रांगतोली,पोल, हरमनी,लस्यू, लासी,नवा,चल्थर,कहेड़ तथा घिंघराण क्षेत्र के रौलीग्वाड,देवर-खड़ोरा,नैल ,कुड़ाव,डुंग्री,कौजपोथनी,खंडरा,कुंजौ मैकोट में पार्टी कार्यकर्ताओं व ब्लाक
अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवांण की अध्यक्षता में जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाएं की।
इस दौरान उन्होने अपने पक्ष में जन आशीर्वाद देने की अपील की ।जनमानस द्वारा स्वागत सत्कार कर उन्हें अपार स्नेह दिया गया।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, पूर्व दायित्वधारी युद्धवीर बर्त्वाल , प्रभारी सुरेन्द्र बिष्ट, पूर्व पीसीसी सुदर्शन शाह,बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, जिला उपाध्यक्ष भगत कनियाल,जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुंवर,सेक्टर अध्यक्ष महावीर रौतेला, न्याय पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र नेगी, ,जे पी पंवार, धीरज बिष्ट, नगर अध्यक्ष महिला अंजू राणा, महिला जिला उपाध्यक्ष यशोदा टोलिया, महिला जिला महामंत्री मंजू फर्स्वाण , महिला जिला महामंत्री सुलोचना कठैत,अब्बल भंडारी,अनुसुया गुसाईं,त्रिलोक रावत, मंगला, प्रकाश, दलवीरसिंह फर्स्वाण, दीवान फर्स्वाण,उदय सिंह रावत, विक्रम सिंह रावत, नाना लक्ष्मण कठैत, महेंद्र झिंक्वाण,ममंद अध्यक्षगण आदि कार्यकर्तागण व जनमानस सामिल रहे।