देहरादून:27 दिन के मंथन के बाद कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रचार कमेटी कोषाध्यक्ष, समेत 10 नई कमेटी बना दी है जिससे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में एक अलग नजारा देखने को मिला ।हालांकि कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, चुनाव प्रचार कमेटी के चयनित पदाधिकारी कांग्रेस मुख्यालय पर नहीं दिखाई दिए, लेकिन कमेटी में चायनित पदाधिकारियों के समर्थकों काफी संख्या में कांग्रेस भवन में दिखाई दिए ।
वहीं वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता डाॅ आर पी रतूड़ी ने कहां की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बड़ी जिम्मेदारी मिलने से प्रदेश कांग्रेस पार्टी को ज्यादा फायदा होगा जिस तरह से उन्होंने पंजाब मैं पार्टी और संगठन का मामला सुलझाया है उसी तरह उत्तराखंड में पहाड़ व मैदान गढ़वाल व कुमाऊ का भी संतुलन बिठाकर अच्छी कार्यकारणी का गठन करवाया है। डाॅ रतूडी ने आम आदमी पार्टी पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा है उत्तराखंड की मूल समस्या को छोड़कर आम आदमी पार्टी फ्री का लालच देकर यहां की भोली भाली जनता को बहकाना चाहती है। लेकिन यहां जनता उनकी झूठी बातों में नहीं नहीं आएगी। चुनावी मूड में आज चुकी कांग्रेस पार्टी में हरीश रावत को अहम जिम्मेदारी मिलने और नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की ताजपोशी से कांग्रेस पार्टी में नई ऊर्जा का संचार देखने को मिल रहा है, लेकिन दूसरी ओर विधायक हरीश धामी सहित कुछ लोग पार्टी संगठन में स्थान न मिलने से नाराज चल रहे हैं अब देखने वाली बात यह होगी हरीश रावत उन्हें किस प्रकार से मनाते हैं मनाने में सफल रहते है