पूर्णाहूति के साथ माॅ चण्डिका फर्श प्रत्यावर्तन कार्यक्रम का समापन्न,12 साल के बाद फिर बन्याथ का दिया वचन
पूर्णाहुति के साथ मॉ चण्डिका कास्ट विग्रह फर्श प्रत्यावर्तन का तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है। महड़ गॉव स्थिति शिव शक्ति मंदिर में आयोजित इस खास आयोजन के अन्तिम दिन अधिवक्ता संजय दरमोडा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में सिरकत की। इस दौरान उन्होने अपने संम्बोधन में मंदिर के नव र्निमाण के लिए यथा शीध्र कार्य करने की बात कही। दिवारा यात्रा समिति के द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह,सम्मान पत्र व स्मारिका भेंट की गई।

अन्तिम दिवस के कार्यक्रम के दौरान मॉ चण्डिका के फर्श की विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई। साथ ही हवन कर शुद्विकरण किया गया।
इसके बाद मॉ चण्डिका के पुराने फर्श के स्थान पर नये फर्श को स्थापित किया गया,पूर्णाहुति व आरती के बाद भक्तों को माताा ने अपना आर्शीवाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान दिवारा यात्रा में खास सहयोग देने वाले सभी लोगों को प्रसस्ती पत्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्र की नर नारियां मौजूद रही।
