CM की शहीदों को श्रद्धांजलि, सितंबर से सैनिकों के सम्मान में निकाली जाएगी सैनिक सम्मान यात्रा



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद शौर्य स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी मौजूद रहे। वहीं शहीद शौर्य स्थल पर मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम के दौरान कैंट बोर्ड के लोगों ने सीएम से हाउस टैक्स माफ करने का प्रस्ताव रखा। जिस पर मुख्यमंत्री ने विचार करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा हैं कि सितंबर माह से सैनिकों के सम्मान में पुरे प्रान्त में सैनिक सम्मान यात्रा निकाली जाएगी।


