CM पुष्कर सिंह धामी ने थपथपाई उत्तराखंड पुलिस की पीठ





डोईवाला। एसडीआरएफ मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में सीएम धामी ने कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियो और जवानों को सम्मानित किया। एसडीआरएफ मुख्यालय के आधुनिकीकरण पर खुशी जताते हुवे कहा कि उत्तराखंड एसडीआरएफ से और राज्यों ने भी प्रेरणा ली है। आपदा काल में एसडीआरएफ ने जिस प्रकार से विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, वह सराहनीय रहा है। आधुनिक उपकरण के साथ हाईटेक मुख्यालय से आज एसडीआरएफ ने देश में अपनी विशेष पहचान बनाई है।
