राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात



देहरादून राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी महामन्त्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज उनके द्वारा मुख्यमंत्री से उनके सचिवालय स्थित कक्ष में भेंट की गयी। पाण्डे ने बताया कि मुलाकात में मुख्यमंत्री को परिषद के साथ बैठकर वार्ता करने का आश्वासन याद दिलाते हुए ज्ञापन सौंपकर बैठक हेतु समय निर्धारित करने की मांग की गयी। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री को इस सम्बन्ध में परिषद के साथ बैठकर विचार विमर्श उपरान्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये।

पाण्डे ने बताया कि मुख्यमंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में अवगत कराया गया कि दिनांक 1 अगस्त 2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श हेतु एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से निम्नानुसार प्रस्ताव पारित किये गये। सर्वसम्मति से मांग की गई कि माननीय मुख्यमंत्री जी स्वंय अपनी अध्यक्षता में परिषद के द्वारा प्रस्तुत मांगों पर समीक्षा एंव निराकरण हेतु शासन के अधिकारियों की उपस्थिति में परिषद के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक शीघ्र अति शीघ्र आयोजित करें। जिससे कि लंबे समय से लंबित चल रहे एसीपी0 के अन्तर्गत 10, 16 एंव 26 साल की सेवा के उपरान्त पदोन्नति वेतनमान अनुमन्य किया जाना, पदोन्नति में पूरे सेवाकाल में एक बार शिथिलीकरण समय से पदोन्नति न किया जाना एवं वाहन भत्ते आदि प्रकरणों पर चर्चा कर समाधान निकाला जा सके।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नवगठित इंदु कुमार पांडेय कमेटी का विरोध किया जाय एंव परिषद के साथ अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार मुख्य सचिव समिति के माध्यम से वेतन विसंगति के प्रकरणों का एक माह की समय सीमा के अन्तर्गत निपटारा किया जाय। अन्यथा इंदु कुमार कमेटी की रिपोर्ट आने के पश्चात पुनः शासन द्वारा भी उसका परीक्षण किया जाएगा एंव प्रकरण पुनः ठंडे बस्ते में चला जायेगा।