सीएम धामी का नया अंदाज़, बोले मुझे अब गुलदस्ता नहीं पेड़ करना गिफ्ट



सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव को कहा की डीएम दून साहब ने आज करीब 5 लाख पेड़ लगवाए है। यह बहुत ही अच्छी बात है और ऐसे काम होते रहने चाहिए। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि केवल सरकार ही इसका संरक्षण करेगी या फिर जिला प्रशासन ही इसका संरक्षण करेगा। सरंक्षण सभी को करना होगा जनता को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यहां कार्यक्रम में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति 1 हज़ार पौधों का सरंक्षण करेंगे।

वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब से शपथ ली है तब से मुझे तमाम गुलदस्ते दिए गए। लेकिन अब मुझे गुलदस्ता ना भेंट कर के एक छोटा से कोई पेड़ दे देना।

