August 29, 2025

पार्थिव शरीर को नाइजीरिया से भारत लाने के लिए परिजनों ने लगाई गुहार, सीएम ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

टिहरी-विकासखंड थौलधार टिहरी गढवाल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रमोल के निवासी जबर सिह पुत्र भाग सिह नाईजीरिया स्थित ताज नामक रेस्टोरेंट मे कुक का काम करते थे, कि अचानक 24 अगस्त की रात्री को जबर सिह की तबियत खराब हो गयी, जिस कारण से उसकी मौत हो गयी।अचानक इस प्रकार से अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर जबर सिह के परिवार मे मातम छा गया है।

अब समस्या जबर सिह के मृत शरीर को गाँव वापस लाने की थी तो उसके परिजनो ने नाईजीरिया स्थित होटल एवं नाईजीरिया सरकार से सम्पर्क साधा। लेकिन उनके द्वारा जबर सिह के पार्थिव शरीर को भारत भेजने मे असमर्थता जताई गई। तो जबर के परिजनो ने उसके मृत शरीर को भारत लाने के लिए उत्तराखंड सरकार से अनुरोध किया।

वहीं परिजनो‌ के अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और नाईजीरिया से स्वर्गीय जबर सिह के पार्थिव शरीर को वापस भारत लाने के लिए भारत के विदेश मंत्री डाo एस जय शंकर को पत्र लिखा है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!