प्रदेश में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का टारगेट, सीएम ने किया वृहद कोविड वैक्सीनेशन का शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वृहद कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया
राजीव नगर देहरादून में कैम्प का किया शुभारंभ
शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन पहली प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश को शत प्रतिशत कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसे पूरा करने के लिए वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं आज राजधानी देहरादून की रायपुर विधानसभा के राजीव नगर में एक वृहद वैक्सीन सेन्टर की शुरुआत की गई। जिसमें केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, जिलाधिकारी देहरादून समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बङा वैक्सीनैशन अभियान भारत मे चल रहा है। और उत्तराखण्ड में चार माह के भीतर शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा जब कोरोना की दूसरी लहर आयी तब कुछ लोगों ने वैक्सीन को लेकर तमाम तरह की अफवाहें फैलाने की कोशिश की। लेकिन उन लोगों में मामूली सिम्टम्स आये और वो ठीक हो गए उसके बाद सभी वैक्सीन के बारे में जागरूक हो गए।
