सीएम धामी ने वाहन चालकों को अनावश्यक परेशान ना करने के अधिकारियों को दिए निर्देश



देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किए जाने को लेकर अधिकारीयों को निर्देशित किया हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में कई जगहों पर अनावश्यक रूप से वाहन चालकों को रोके जाने की शिकायत मिली। जिसके बाद उसका संज्ञान लिया गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारीयों को कहा है कि अनावश्यक रूप से ट्रक टैक्सी चालकों को टॉर्चर ना करें।

