सीएम तीरथ सिंह रावत ने पूरा किया अपना 100 दिन का कार्यकाल



सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने 100 दिन के कार्यकाल पूरे होने पर आज विकास पुस्तिका का विमोचन किया। सीएम ने अपनी 100 दिन की उपलब्धि बताते हुए कहा कि राज्य सरकार लगातार विकास के पथ पर काम कर रही है इसका नतीजा राज्य के लोगों को दिखाई दे रहा है। उन्होंने 2013 में आई केदारनाथ आपदा को लेकर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद तमाम विभागों की बैठकें की है जिसका राज्य के लोगो को भी सीधा लाभ मिल रहा है।

