पेड़ वाले गुरूजी धनसिंह घरिया के नेतृत्व में चला GIC मैठाणा में स्वच्छता अभियान,पलेठी के ग्रामीण भी हुए सामिल
GIC मैठाणा द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता अभियान ग्राम पलेठी में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों को भी कार्यक्रम में शामिल करते हुए अभियान को सफल बनाने में लोगो की भावनाओं को जोड़ा गया ।
इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह रावत, महेंद्र सती, संजय सती और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे । कार्यकर्म पेड़ वाले गुरुजी धनसिंह घरिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।
प्रधानाचार्य GIC मैठाणा के महावीर सिंह रावत के द्वारा संदेश दिया गया। की स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय कार्यक्रम से जोड़ने से देश की भावनाएं व्यक्त की जा सकती है ।
पेड़ वाले गुरुजी धन सिंह घरिया ने एक, दो,तीन, चार स्वच्छ रखो चारो ओर का नारा देकर जन जन की विचारो को जोड़ा है । इस अवसर पर GIC मैठाणा के 50 स्वच्छता क्लब के स्वयं सेविको ने सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम की साकारात्मक विचारो को जोड़ा ।