July 20, 2025

चतुर्थ श्रेणी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर प्रदर्शन किया, 23 अगस्त को करेंगे बुद्धि शुद्धि यज्ञ

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड ने प्रथम चरण गेट मीटिंग के अंतिम दिन पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करते हुए आंदोलन किया। आंदोलन के दूसरे चरण में 23 अगस्त को पूरे प्रदेश में महानिदेशालय और आयुर्वेद विश्वविद्यालय के अधिकारियों की सद्भुद्धि के लिये बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा,जिलाध्यक्ष देहरादून गुरुप्रसाद गोदियाल मंत्री त्रिभुवन पाल प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा ने कहा कि 29 जुलाई को महानिदेशक महोदय की अध्यक्षता में हुई वार्ता का कार्यवर्त नही दिया गया न ही समझौते का पालन किया गया। प्रदेश के जनपदों में 24 अगस्त और 25 अगस्त को रैली और समूह के माध्यम से जिलाधिकारी ओर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया जाएगा। 26 अगस्त से प्रदेश में कर्मचारियों द्वारा क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा।  जनपद देहरादून महानिदेशालय प्रांगण में क्रमिक अनशन शुरू करेगा और जल्द मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!